कानून से खिलवाड़: बक्सर में मोबाईल चोरी का आरोप लगा किशोर को बेरहमी से पीटा, एफआईआर दर्ज
बगेन गोला थाना क्षेत्र के कुरूथिया गांव में डीजे संचालक भाईयों ने गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर पर डीजे वाहन से मोबाईल चोरी करने का आरोप लगा उसकी बेरहमी से पिटाई की है तथा अधमरे अवस्था में उसे थाना में ले जाकर छोड़ दिए और कहे कि यह चोरी किया है तथा पकड़कर लाने के दौरान बाइक से कूद कर भागने में जख्मी हो गया है।

- बगेन गोला थाना क्षेत्र के कुरूथिया गांव की है घटना
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
बगेन गोला थाना क्षेत्र के कुरूथिया गांव में डीजे संचालक भाईयों ने गांव के ही एक 16 वर्षीय किशोर पर डीजे वाहन से मोबाईल चोरी करने का आरोप लगा उसकी बेरहमी से पिटाई की है तथा अधमरे अवस्था में उसे थाना में ले जाकर छोड़ दिए और कहे कि यह चोरी किया है तथा पकड़कर लाने के दौरान बाइक से कूद कर भागने में जख्मी हो गया है।इस मामले में पीड़ित रामजी तिवारी के पिता हनुमान तिवारी ने सुमित कुमार गुप्ता उर्फ पुर्नवासी साह व प्रमीत कुमार गुप्ता उर्फ मंटू साह दोनों पिता राजेन्द्र साह पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दर्ज कराए गए एफआईआर में पीड़ित के पिता ने जिक्र किया है कि उनके गांव के ही धनलाल यादव के बेटे का बरात जा रहा था, उसमें डीजे बज रहा था। डीजे के बगल मंे मेरा पुत्र नाच देख रहा था। यह डीजे दोनों आरोपितों का है। शाम लगभग 6.30 बजे के आस पास पुर्नवासी मेरे घर में घुसकर मेरी बुढी मां को धक्का मार कर मेरे पुत्र को छत से मारते हुए नीचे लाया। जब मेरी मां पूछी की क्यो ऐसा कर रहे हो तो बोला कि यह मेरे गाड़ी में से मोबाइल चुरा लिया है। उसके बाद दोनों भाई मेरे पुत्र को मारते घसीटते हुए लेकर चले गये। घर से लेकर गांव के बाहर दोनों भाई मिलकर मेरे पुत्र को बहुत पिटे और जब मेरा पुत्र बुरी तरह घायल हो गए तो बगेन थाना में लेकर जाकर कहा कि यह मोबाइल चुराया है पकड़कर ला रहे थे तो बाइक से कूद कर भागने में चोटिल हो गया है। हनुमान ने आरोप लगाया है कि दोनों भाई मिलकर मेरे पुत्र का जान मारना चाह रहे थे। इसके पहले भी पुर्नवासी साह मेरे घर मे घुसकर मेरी पत्नी को गाली-गलौज किया है तथा कहता है कि मैं वार्ड पार्षद हूं तुम लोग मेरा क्या बिगाड़ सकते हो।