बैंक से 50 हजार रूपए निकाल घर जा रही महिला से उचक्कई, जांच में जुटी पुलिस

कोरानसराय थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भरी दोपहरी अमसारी रोड से बाइक सवार दो उचक्के पलक झपकते ही एक महिला का रूपयों से भरा थैला झपट लिए।

बैंक से 50 हजार रूपए निकाल घर जा रही महिला से उचक्कई, जांच में जुटी पुलिस

- कोरानसराय थाना क्षेत्र के अमसारी रोड की है घटना, पुलिस ने उचक्कों के पहचान का किया दावा, बाइक सवार दो उचक्कों ने दिया है घटना को अंजाम

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र में चोर उचक्कों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को भरी दोपहरी अमसारी रोड से बाइक सवार दो उचक्के पलक झपकते ही एक महिला का रूपयों से भरा थैला झपट लिए। महिला कुछ समझ पाती तथा मदद की गुहार लगाती तबतक उचक्के उसके आंखों से ओझल हो गए थे। 

बाद में महिला कोरानसराय थान पहुंच आपबीती सुनाई तथा उचक्कों का हुलिया पुलिस को बताई। पीड़िता द्वारा बताए हुलिया के आधार पर पुलिस ने उचक्कों की शिनाख्त का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी राधिका देवी पति जगन्नाथ चौधरी शनिवार को कोरानसराय बैंक में रूपया निकालने गई थी। वह 50 हजार रूपए निकाल उसे अपने झोले में रख टेम्पो से कोपवां मोड़ पहुंची। यहां टेम्पो से उतर पैदल ही अमसारी जाने के लिए डुमरांव बिक्रमगंज पथ से अमसारी रोड में पहुंची। अभी वह मात्र 200 मीटर आगे ही गई थी कि सामने से एक बाइक पर सवार हो आ रह दो उचक्कों ने तेजी से उसके हाथ से रूपयों से भरा झोला झपट लिया। महिला कुछ समझती तथा मदद की गुहार लगाती तबतक दोनों फरार हो चुके थे। 

बता दें कि कोरानसराय इलाके के लिए उचक्कई की यह घटना कोई नई बात नहीं है। बल्कि जानकारों का कहना है कि कोरानसराय का इलाका चोर उचक्कों के लिए महफूज बन गया है। अभी कुछ दिन पहले ही बाइक सवार उचक्कों ने एक युवक से मोबाईल छिन लिया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस मामले में दो उचक्कों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन जेल जाते ही उन्हें बेल मिल गया था। जिस कारण उचक्कों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जानकार बताते है कि कोरानसराय इलाके में नशाखोरों की संख्या बढ़ी है। उचक्कई तथा चोरी की घटनाओं के पीछे नशे के सौदागरों का हाथ होने की बात बताई जा रही है। 

इस संबंध में कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उचक्कों की शिनाख्त कर ली गई हैं। उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

कोरानसराय बाजार में भी पलक झपकते हो जाती है चोरी

बता दें कि कोरानसराय बाजार तथा बस स्टैंड आदि जगहों पर पूरे दिन चोर उचक्कें सक्रिय रहते है तथा पलक झपकते ही लोगों के मोबाईल, साइकिल, बाइक आदि गायब कर देते है। पिछले कुछ महीनों में कोरानसराय में छोटी मोटी चोरी व उचक्कई की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हुई है।