संपति के लालच में बेटे ने सुपारी देकर कराई थी मलाई की हत्या, तीन शूटर गिरफ्तार

पांच अगस्त की रात बक्सर के कोईरपुरवा इलाके में हुई हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह की हत्या उसके पुत्र ने ही संपति के लालच में करवाई थी। पिता की हत्या के लिए उसने प्रोफेशनल शूटरों को हायर किया था तथा इस एवज में उन्हें 1.60 लाख रूपए भी दिए थे।

संपति के लालच में बेटे ने सुपारी देकर कराई थी मलाई की हत्या, तीन शूटर गिरफ्तार

- आरोपित पुत्र समेत दो फरार, गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

- एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी, शूटरों को दी गई थी 1.60 लाख की सुपारी

केटी न्यूज/बक्सर

पांच अगस्त की रात बक्सर के कोईरपुरवा इलाके में हुई हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह की हत्या उसके पुत्र ने ही संपति के लालच में करवाई थी। पिता की हत्या के लिए उसने प्रोफेशनल शूटरों को हायर किया था तथा इस एवज में उन्हें 1.60 लाख रूपए भी दिए थे। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित पुत्र समेत एक अन्य शूटर फरार चल रहा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। 

एसपी ने बताया कि पांच अगस्त की रात 9.50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कोईरपुरवा में अंग्रेज कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची। मृतक की पहचान स्थानीय मोहल्ले के 55 वर्षीय हरेराम सिंह उर्फ मलाई सिंह के रूप में हुई, जो पहले सब्जी बेच आजीविका चलाता था। इस मामले में मृतक के बड़े पुत्र संजय कुमार सिंह ने छह अगस्त को अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था। 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित हुई थी टीम

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी, डीआईयू के जिला प्रभारी युसुफ अंसारी, डीआईयू से ही मंगलेश कुमार मधुकर, विकास कुमार तथा डीआईयू टीम व सशस्त्र बल को शामिल किया गया। इस टीम ने टॉवर डंपिंग तथा अन्य तकनीकी साधनों के

अलावे परिजनों तथा आस पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर इस मामले में मृतक के पुत्र के शामिल होने तथा भाड़े के शूटरों से मलाई सिंह की हत्या करवाने की पुख्ता जानकारी हासिल की। इस दौरान मृतक का पुत्र जो इस कांड का सूचक है, घर से फरार हो गया।

टॉवर डंप के आधार पर पकड़ा गया मुख्य शूटर

एसपी ने बताया कि टॉवर डंप के आधार पर मुख्य शूटर नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी गोविंद राउत के पुत्र संजय राउत को पुलिस ने पकड़ा और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया तथा मामला परत दर परत खुलते चला गया। संजय ने पुलिस को बताया कि मृतक के बड़े पुत्र ने ही उसे मारने के लिए 1.60 लाख रूपए की सुपारी दी थी तथा इस कांड में उसके साथ सोहनी पट्टी के अमर कुमार के अलावे यूपी के

गाजीपुर जिले के किरमुदीनीपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव के छोटेलाल गोंड का पुत्र सुरेन्द्र गोंड तथा उसी गांव के लवकुश राय का पुत्र रोहित राय शामिल था। इसके बाद पुलिस ने सुरेन्द्र और अमर को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि मृतक के पुत्र तथा मुख्य साजिशकर्ता संजय कुमार सिंह व रोहित राय फरार हो गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक बाइक व तीन मोबाईल भी जब्त किया गया है। जबकि हत्या में प्रयुक्त असलहे की खोजबीन की जा रही है। एसपी ने कहा कि आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। 

अवैध संबंध की भी हो रही है चर्चा

वही, स्थानीय सूत्रों की मानें तो मृतक मलाई सिंह रसिक स्वभाव का था तथा उसकी किसी महिला से नाजायज संबंध भी था। इसी बात से नाराज पुत्र ने उसकी हत्या करवाई है। हालांकि, पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस ने संपति विवाद से इस हत्याकांड को जोड़ा है। बता दें कि मृतक के दो पुत्र है, जिसमें उसकी हत्या की साजिश करने वाला संजय बड़ा है।