आप अगर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह फोन होगा बजट फ्रेंडली
आप अगर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo T3 Pro 5G एक शानदार मौका होगा।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आप अगर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Vivo T3 Pro 5G एक शानदार मौका होगा।वीवो का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Vivo T3 Pro भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन उन यूजर्स के लिए बेस्ट हो सकता है, जो कम कीमत में एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं।
Vivo T3 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वही इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन को एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है।इसके साथ ही 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद फोन के 128 जीबी वेरिएंट की इफेक्टिव कीमत 18,999 रुपये रह जाती है, जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रह जाती है। फोन की बिक्री 3 सितंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट के साथ ऑफिशियल वीवो वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर
6.77 इंच की फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस
20Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC चिपसेट
Adreno 720 GPU सपोर्ट
8GB LPDDR4x रैम
256GB UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट
80W फास्ट चार्जिंग
5500mAh की बैटरी
ज्यादातर लोग आज कल फ़ोन के कैमरे को ज्यादा महत्व देते है।इस वीवो फोन में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP सेंसर दिया गया है।