स्कूलों को बम से उड़ाने वाली 'ईमेल' में लिखे ये खतरनाक मंसूबे

धमकी भरे ईमेल मेल में कई बातें लिखी हुई है।जिस से उनके खतरनाक मंसूबे दिखाई देते हैं।

स्कूलों को बम से उड़ाने वाली 'ईमेल' में लिखे ये खतरनाक मंसूबे
Email Threat

केटी न्यूज़/दिल्ली

देश की राजधानी आज सुबह से दहशत में है।दिल्ली-NCR में 100 से ज्यादा स्कूलो को एक ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है।जांच एजेंसिया धमकी के बाद हरकत में आ गई हैं।दिल्ली के कई स्कूलों में तलाशी अभियान चलाई जा रही है।

धमकी भरे ईमेल मेल में कई बातें लिखी हुई है।जिस से उनके खतरनाक मंसूबे दिखाई देते हैं।मेल में लिखा है कि अल्लाह सुभानहु वा तआला ने हमें एक मौका दिया है जो विरासत में मिला है।इस्लाम के दुश्मनों की शरणस्थली युद्ध क्षेत्र में शहीद होना पड़ेगा।जहां भी तुम मिलो उन्हें मार डालो और उन्हें उन स्थानों से बाहर निकालो जहां से उन्होंने तुम्हें निकाला है।इंशाअल्लाह, हम उसे आसमान से भेजेंगे और तुम्हारे घृणित शरीरों को फाड़ देंगे।हमारे हाथों का लोहा हमारे हृदयों को गले लगाता है।हम तुम्हारे गले और मुंह फाड़ देंगे।अल्लाह की अनुमति से, हम तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे जिसकी तपिश उनको जीवित चारे जैसे पिघला देगी और उनका दम घुट जाएगा।

ईमेल में आगे कहा गया है कि अल्लाह की इजाजत से आसमान से धुआं-धुआं हो जाएगा।अल्लाह ने काफ़िरों के लिए शाश्वत ज्योति नियुक्त की है. इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ।आपके पास बहुत सारा खाली लोहा है।किसी भी मात्रा में मौजूद शून्य में कोई शक्ति नहीं होती।यह सब खत्म हो रहा है और यह सब शून्य हो जाएगा।क्या आपने सचमुच सोचा था कि आपने जो भी बुरे काम किेए हैं उनका कोई उत्तर नहीं होगा? बचपन से ही हमारे दिलों में जिहाद की आग जलती रही है