वायनाड की हवा खूबसूरत है और वहां पर-प्रियंका गांधी
राजधानी दिल्ली की हालत प्रदूषण और धुंध के कारण हर रोज खराब होती जा रही है।कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
राजधानी दिल्ली की हालत प्रदूषण और धुंध के कारण हर रोज खराब होती जा रही है।कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। अब कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिल्ली में प्रदूषण के हालात पर नाराजगी जाहिर की है। प्रियंका गांधी दिल्ली की तुलना गैस चेंबर से कर दी है। उन्होंने इसके साथ ही वायनाड के हवा की गुणवत्ता की तारीफ भी की है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें असल में एक साथ मिलकर साफ हवा के लिए समाधान ढूंढना चाहिए। प्रियंका ने आगे कहा कि ये मामला इस पार्टी या उस पार्टी से परे है। प्रियंका ने कहा कि प्रदूषण के कारण खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें इसके बारे में कुछ करना होगा।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदूषण के कारण दिल्ली के बुरे होते हालात का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंडिया गेट से लेकर दिल्ली के कई अन्य इलाके प्रदूषण और धुंध से घिरे हुए नजर आ रहे है। प्रियंका ने कहा कि वायनाड से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। हवा से देखने पर धुंध की चादर और भी चौंकाने वाली लगती है। प्रियंका ने ये भी कहा कि वायनाड की हवा खूबसूरत है और वहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 35 है।