ईवीएम जिंदा है या मर गया..?-पीएम मोदी
7 जून को एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक बुलाई गई।इस बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया।
केटी न्यूज़/दिल्ली
7 जून को एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक बुलाई गई।इस बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया।पीएम मोदी ने इस दौरान सांसदों को संबोधित किया।उन्होंने सभी एनडीए घटक दलों को उनपर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनडीए, हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है।वहीं पीएम मोदी ने 4 जून को याद करते हुए 'इंडिया गठबंधन' पर निशाना साधा।उन्होंने आगे कहा कि 4 जून की शाम तक जो लोग ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाले थें।उनके मुंह पर ताला लग गया।
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने किसी से पूछा था कि ये आंकड़े तो ठीक है, लेकिन ये बताओ EVM जिंदा है या मर गया..? ये लोग तय कर बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया से भरोसा उठ जाए। अगले 5 सालों तक अब ईवीएम पर कोई चर्चा नहीं होगी,लेकिन हो सकता है कि 2029 के बाद फिर से विपक्षी दल ईवीएम पर सवाल उठाएं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मतदान के बीच विपक्ष ने चुनाव को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था।पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैं दुनियाभर में यह ढोल पीट रहा हूं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लेकिन ये विपक्षी दल वाले विदेशों में जाकर ढोल पीट रहे हैं कि एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया है। देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है।