दिल्ली और नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 लोगों की मौत

दिल्ली और नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि मौतें भीषण गर्मी और लू के कारण हुई हैं।

दिल्ली और नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 लोगों की मौत
Heat wave

केटी न्यूज़/दिल्ली

प्रचंड गर्मी की दहशत लोगों में दिख रही है। बाजार सूने नजर आ रहे हैं, लोग घरों में दुबके हैं। उत्तर भारत में इस समय गर्मी चरम पर है।दिल्ली और नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। माना जा रहा है कि मौतें भीषण गर्मी और लू के कारण हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक मौतों की पुष्टि नहीं की गई है। विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। नोएडा की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 14 लोगों के शव अलग-अलग इलाकों से बरामद किए गए हैं। 

लू और हीट स्ट्रोक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें से अधिकतर को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। कुछ लोगों के शव पुलिस की ओर से बरामद किए गए हैं। शवों पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। जिसके कारण गर्मी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया गया है। रिपोर्ट का इंतजार विभाग कर रहा है। जिसके बाद ही पुष्टि हो पाएगी। 

नोएडा जिला अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल के अनुसार 14 लोगों को ब्रॉट डेड लाया गया था। कुछ शव पुलिस लेकर आई थी। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।दिल्ली में 12 से अधिक लोग गर्मी के कारण वेंटीलेटर पर हैं। फिलहाल दिल्ली में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है।