जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने मंदिर मस्जिद को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जताई नाराजगी
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने मंदिर मस्जिद को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर नाराजगी जताई है।रामभद्राचार्य ने कहा कि मोहन भागवत तुष्टिकरण से प्रभावित हो गए हैं।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने मंदिर मस्जिद को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर नाराजगी जताई है।रामभद्राचार्य ने कहा कि मोहन भागवत तुष्टिकरण से प्रभावित हो गए हैं।उन्होंने कहा है कि मोहन भागवत ने ये अच्छा नहीं कहा।
रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत की आलोचना करते हुए कहा, 'हिंदुत्व के आधार पर ही संघ बना है। जहां हमारे मंदिर के अवशेष मिल रहे हैं, वहां हम लेंगे। जहां नहीं मिलेंगे, वहां नहीं लेंगे। एक यहूदी को कोई मार देता है तो इजरायल एक्शन ले लेता है। हजारों हिंदू मारे जा रहे हैं, सरकार कुछ नहीं कर रही है। सरकार को चाहिए कि वह बांग्लादेश से कठोरता से निपटे। भागवत का बयान अनुचित है। वह हमारे अनुशासक रहे हैं। वह संघ के सर संघचालक हो सकते हैं, हमारे तो नहीं हैं।'
दरअसल हाल ही में मोहन भागवत ने कई मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा था कि हर दिन एक नया मामला उठाया जा रहा है यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। संघ प्रमुख ने समावेशी समाज की वकालत करते हुए कहा था कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है।