'विनाश काले, विपरीत बुद्धि’-कार्तिक महाराज

शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी रैली में 'भारत सेवाश्रम संघ' जैसे प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान पर गंभीर आरोप लगाये।

'विनाश काले, विपरीत बुद्धि’-कार्तिक महाराज

केटी न्यूज़/पश्चिम बंगाल

शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी रैली में 'भारत सेवाश्रम संघ' जैसे प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थान पर गंभीर आरोप लगाये।ममता ने कहा कि कहा कि धार्मिक संगठनों के साधु-संन्यासी चुनाव में बीजेपी की मदद कर रहे हैं।ममता बनर्जी ने भारत सेवाश्रम के 'संन्यासी प्रदीप्तानंद महाराज उर्फ कार्तिक महाराज' का नाम लेकर कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं।

हुगली के जयरांबाती में एक जनसभा में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भारत सेवाश्रम बीएसएस के कार्तिक महाराज पर आरोप लगाया कि कार्तिक महाराज ने कहा है कि वे टीएमसी एजेंट्स को पोलिंग बूथ में जाने नहीं देंगे।उन्होंने कहा कि पहले वे भारत सेवाश्रम का बहुत सम्मान करती थीं, लेकिन अब कार्तिक महाराज को संत नहीं मानतीं, क्योंकि वे सीधे तौर पर राजनीति में शामिल हो गए हैं।ममता ने रामकृष्ण मिशन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसके सदस्य भी दिल्ली के दिशा-निर्देश पर काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ संतों से कहा गया है कि वे बीजेपी के लिए वोट मांगें।

इस पूरे प्रकरण पर कार्तिक महाराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'विनाश काले, विपरीत बुद्धि’।उन्होंने कहा कि अब ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के विनाश का समय आ गया है, इसलिए साधु-संन्यासियों को निशाना बना रही हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों की निंदा की।उन्होंने कहा कि वह अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को धमका रही हैं।