फंदे से लटका मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

फंदे से लटका मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

- पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को रखवाया सुरक्षित

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। घटना शनिवार देर शाम की है। करीब चालीस वर्षीय युवक का शव पुराना भोजपुर गांव से पश्चिम एनएच 922 के किनारे स्थित बागीचे में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पहचान का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। बताया जाता है कि उसकी उम्र करीब 40 वर्ष के आस पास लग रही है तथा वह सफेद चेक का शॅर्ट व फूल पैंट पहना है। बताया जाता है कि शाम में शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर जब उस पर पड़ी तो ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी।

नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव की पहचान के लिए साइबर सेनानी गुु्रपों, आस पास के थानों तथा विभिन्न सोसल साइटो पर इसकी तस्वीर अपलोड की गई है। उन्होंने लोगों से शव के शिनाख्त में सहयोग की अपील की है।