महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सिकरौल थाना के गिरधरपुर गांव में एक महिला की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर मृतका प्रियंका देवी के पिता उमाशंकर चौधरी ने मृतका के पति समेत 9 लोगों पर घटना की आरोप लगाते हुए सिकरौल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।

केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना के गिरधरपुर गांव में एक महिला की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर मृतका प्रियंका देवी के पिता उमाशंकर चौधरी ने मृतका के पति समेत 9 लोगों पर घटना की आरोप लगाते हुए सिकरौल थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के छपराटोला निवासी उमाशंकर चौधरी द्वारा दी गई आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री की शादी सिकरौल थाना के गिरधरपुर गांव निवासी मनीष चौधरी के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। उन्होंने बताया है कि ग्रामीणों के द्वारा उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गायब कर दिया है।
जिसके बाद मृतका के पिता ने उसके ससुराल पहुंच अपनी बेटी की संबंध में ससुराल वालों से पूछा। जब उनकी बेटी की कोई जानकारी नहीं मिली तो मृतका के पिता ने पति मनीष चौधरी, पिंटू चौधरी व देवर, ननद, गोतनी, भसुर सहित कुल नौ लोगों को नामजद कर हत्या करने व शव गायब करने का
आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। इधर इस संबंध में सिकरौल थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है। सभी आरोपी फरार हैं।वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी गिरिधर बरांव पहुंच मामले की जांच किए तथा सिकरौल थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए।