आठ साल बाद एक बार फिर तिहरे हत्याकांड से दहला राजपुर: 13 साल में चार बार हो चुकी है ट्रिपल मर्डर की घटना

शनिवार को अहियापुर में हुई ट्रिपल मर्डर की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है, वहीं राजपुर में आठ साल बाद ट्रिपल मर्डर की घटना दुहराई गई है। इसके पहले 13 अपै्रल 2017 की शाम आठ बजे राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात संतोष राजभर के भाई मुन्ना राजभर के द्वारा प्रतिशोध की आग में ग्रामीण चिकित्सक डॉ. आरपी राय के पिता रामबच्चन राय, भाई मनोज राय व संतोष राय को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। लंबे समय बाद आरोपी मुन्ना राजभर पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

आठ साल बाद एक बार फिर तिहरे हत्याकांड से दहला राजपुर: 13 साल में चार बार हो चुकी है ट्रिपल मर्डर की घटना

केटी न्यूज/बक्सर

केस स्टडी- 01 

शनिवार को अहियापुर में हुई ट्रिपल मर्डर की घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है, वहीं राजपुर में आठ साल बाद ट्रिपल मर्डर की घटना दुहराई गई है। इसके पहले 13 अपै्रल 2017 की शाम आठ बजे राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात संतोष राजभर के भाई मुन्ना राजभर के द्वारा प्रतिशोध की आग में ग्रामीण चिकित्सक डॉ. आरपी राय के पिता रामबच्चन राय, भाई मनोज राय व संतोष राय को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। लंबे समय बाद आरोपी मुन्ना राजभर पुलिस के हत्थे चढ़ा था।

भाभी द्वारा जबरदस्ती का विरोध करने पर रामा से मार तीन की कर दी थी हत्या

केस स्टडी- 02 

वर्ष 2017 के जून महीना में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बसवर गांव का विश्वंभर पासवान अपनी भाभी से जबरन अवैध संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। भाभी द्वारा विरोध करने पर उसने घर में रखे रामा से भाभी दुर्गावती देवी, भतीजा अमित पासवान और भतीजी रेगनी कुमारी की हत्या कर दी थी।

केस स्टडी - 03 

वर्ष 2013 में नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर के लीलाडेरा गांव में करनामेपुर ओपी के सईया मरीचइया गांव निवासी रामसहू यादव और उनके पुत्र संजय यादव दोनों बंगाल के रिसड़ा में रहते थे। वे लोग अपने रिश्तेदारी में बलिया गए थे। शाम को लौटते वक्त दियारे क्षेत्र में उन्होंने देखा कि गांव में जिससे पूर्व से अदावत चल रही थी वह आर्म्स के साथ दिखाई पड़ा। जिसके बाद वे दोनों जान बचाकर अपने रिश्तेदार लीला डेरा निवासी कन्हैया यादव के घर में छिप गए, लेकिन हथियारबंद हमलवरों ने उनके दरवाजे पर चढ़ ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में लीलाडेरा निवासी सुनील यादव पिता कन्हैया यादव की मौत हो गई। वहीं, सईया मरीचईयां गांव निवासी संजय यादव व उनके पिता रामसहू यादव की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी।

केस स्टडी - 04

राख के सवाल पर खाक हुई थी तीन जिंदगियां 

30 जनवरी 2012 को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार गांव में पुआल का अलाव जला तापने के दौरान राख उड़ने के विवाद में गांव के ही एक मनबढू परिवार ने सच्चिदा तिवारी, बबन तिवारी व मिंटू तिवारी की हत्या गोली मार कर दी थी। हालांकि, इस घटना में पुलिस की सख्ती से आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाई थी। वहीं, अहियापुर ट्रिपल मर्डर की घटना ने एक बार फिर से पिछली घटनाओं की यादें ताजा कर दी है।