हत्या या दुघर्टना: कृष्णाब्रह्म में संदेहास्पद स्थिति में सड़क किनारे युवक का मिला शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका दिया गांव निवासी एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह उसका शव दिया अरक मार्ग के किनारे खेत में पड़ा था। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका दिया गांव निवासी एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह उसका शव दिया अरक मार्ग के किनारे खेत में पड़ा था। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक मजदूरी करता था तथा सोमवार की अपने घर से अरक के किसी किसान के खेत का पटवन करने गया था।

देर शाम तक जब लौटकर नहीं आया तो उसकी पत्नी तथा विधवा मां पूरी रात उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चल इसी दौरान सुबह में किसी ने दिया अरक मार्ग के किनारे शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे की। मृतक की पहचान छोटका दिया गांव निवासी विरेन्द्र विंद 39 वर्ष पिता स्व. बाल बचन विंद के रूप में हुई है। वहीं शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले है। जिससे परिजनों को हत्या कर शव को सड़क किनारे फेके जाने की अंदेशा है। जो दुघर्टना प्रतित हो सके।
