ठाकुर हत्याकांड: शुटर समेंत नव पर एफआईआर दर्ज, गांव में तैनात है पुलिस
- बुधवार की शाम जमीनी विवाद में ओझाबरांव गांव में हुई थी गोलीबारी
केटी न्यूज/चौगाई
मुरार थाना क्षेत्र के ओझाबरांव गांव में बुधवार की शाम हुई हत्याकांड में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस को लिखित शिकायत गोलीबारी में घायल राहुल यादव के पिता बाउल यादव के द्वारा शुटर विकास यादव समेत लोगों का नाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि हत्या के कारण पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को बताया गया है। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं परिजनों की सुरक्षा के लिए गांव में एक पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है। ज्ञात हो कि होली कि शाम विकास यादव अपने पड़ोसी के पास अबीर खेलने गया था। पैर पर अबीर रख आर्शीवाद लिया था। जिसके बाद गोली चलाने लगा। जिसमें ठाकुर यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं राहुल यादव गंभीर रूप से घायल हुआ था।