हत्या या आत्महत्या : चौसा के बनारपुर में मिला युवक का शव, गले में चोट का निशान

हत्या या आत्महत्या : चौसा के बनारपुर में मिला युवक का शव, गले में चोट का निशान

- परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने की कही बात, नहीं दिया आवेदन

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के मुफ़्ससिल थाना अंतर्गत बनारपुर में 24 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक का नाम बनारपुर निवासी लालबिहारी राम का बेटा संजय राम बताया जा रहा है। घटना रविवार की दोपहर 2.30 बजे की आसपास की है। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। जिसके बाद इसकी खबर पुलिस तक भी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस आननफानन में मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक युवक के गले मे फंदे का निशान था। उसके बाद आसपास के इलाके की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के पिता ने बताया कि वो मवेशी के लिए खेतों में घास काटने गए थे। लौटते समय उन्होंने घर से कुछ ही दूरी पर संजय का शव मिला। जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटा का शव देख वो दहाड़ मारकर रोने लगे, जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों ने अपने पड़ोसी पर ही हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। यह भी बताया जाता है कि उक्त पड़ोसी से सुबह झगड़ा भी हुआ था। जबकि ग्रामीणों में चर्चा है कि मामला प्रेम-प्रसंग है।

बताया जाता है कि संजय राम प्रेम-प्रसंग में दो माह पहले घर से फरार भी हुआ था। हालांकि, मामला जो हो, अब हत्या है की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक स्थानीय युवक का शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया गया। जिसकी जांच में बताया गया की युवक के गले मे फंदे का निशान है। लेकिन, खबर लिखे जाने तक परिजनों ने किसी भी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया है। जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। लेकिन, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।