जमीन विवाद में चचेरे भाई को ट्रैक्टर से रौंद मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
जमीन विवाद में खून का रिश्तें कलंकित हुए है। करीब ढाई बीघा जमीन पर कब्जे के लिए चचेरे भाई में अपने ही भाई को ट्रैक्टर से रौंद मार डाला है। इस दौरान आरोपी का सगा भाई भी जख्मी हो गया है।
- आरोपी का सगा भाई भी हुआ जख्मी
- सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार का है मामला
केटी न्यूज/सिमरी : सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में खून का रिश्तें कलंकित हुए है। करीब ढाई बीघा जमीन पर कब्जे के लिए चचेरे भाई में अपने ही भाई को ट्रैक्टर से रौंद मार डाला है। इस दौरान आरोपी का सगा भाई भी जख्मी हो गया है। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर सिमरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह लोमहर्षक घटना दिन दहाड़े करीब 11 बजे सहियार नोनियाडेरा बधार की है। मृतक विजय शंकर ठाकुर उम्र 50 वर्ष पिता स्व रामगोबिंद ठाकुर व आरोपी मुन्ना ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर आपस में चचेरे भाई है। मिली जानकारी के अनुसार नोनियाडेरा के पास उनका पैतृक जमीन है। करीब ढाई बीघे के भूखंड पर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक पक्ष द्वारा बक्सर व्यवहार न्यायालय में नंबरीवाद भी किया गया था। मंगलवार को मुन्ना ठाकुर अपने भाई धु्रव ठाकुर के साथ उस जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जुताई करने पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसे रोकने विजय शंकर ठाकुर भी पहुंचे। विजय शंकर को देखते ही मुन्ना अपना आपा खो बैठा तथा ट्रैक्टर से उसे रौंदने लगा।
सूत्रों की मानें तो इस दौरान वह तीन बार उसके शरीर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस क्रम में उसके साथ जमीन कब्जाने आए मुन्ना ठाकुर के सगे भाई ध्रुव ठाकुर भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसका पैर टूट गया। इसके बाद बधार में काम करने वाले किसान व ग्रामीण मिलकर तत्काल विजयशंकर को लेकर इलाज के लिए सिमरी पीएचसी पहुंचे। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि मुन्ना भी अपने भाई को लेकर इलाज कराने पहुंच गया था। इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। सिमरी थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।