कृष्णाब्रह्म चंदन हत्यकांड का खुलासा: नाबालिक प्रेमिका ने सीने में उतारी थी गोली

कृष्णाब्रह्म चंदन हत्यकांड का खुलासा: नाबालिक प्रेमिका ने सीने में उतारी थी गोली
मृतक की फाईल फोटो

- चंदन के दिए पिस्टल से ही मारी गोली, प्रेम त्रिकोण में गई है जान

केटी न्यूज/डुमरांव

मंलवार की सुबह अरियांव गांव में हुए 20 वर्षीय शक्ति विजय सिंह उर्फ चंदन सिंह हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने दो दिनों के अंदर कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो क्रिकेट खेल के विवाद में नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग में चंदन की हत्या हुई है। उसकी नाबालिक प्रेमिका ने ही उसके सीने में गोली उतारी है। जिस पिस्टल से उसे गोली मारी गई है उस पिस्टल को खुद चंदन ने ही उसे दिया था। मामला प्रेम त्रिकोण से जुड़ा है। सूत्रों का कहना है कि चंदन सिंह का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पहले वह अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के के साथ बाइक पर घुमता देख लिया था।

इसी से नाराज हो वह अपनी मासूको को मिलने बुलाया और उसे पिस्टल देकर पहले खुद को और बाद में अपने को गोली मारने को कहा। उसके बार बार दबाव डालने पर प्रेमिका उसके सीने में गोली मार वहा से भाग गई है। घटना को चुनौती के रूप में लेकर जांच कर रही पुलिस को शुरू से ही उसके पिता के बयानों पर विश्वास नहीं हो रहा था। पुलिस ने जब मुखबिरों व तकनीकी साधानों से इस मामले की पड़ताल शुरू की तो मामला परत दर परत खुलते चला गया। पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर ही मृतक के प्रेमिका सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि चंदन के हत्या के बाद उसके पिता अमरेश सिंह ने गांव के दो तथा टुड़ीगंज के एक युवक समेत तीन को नामजद किया था। तब परिजनों द्वारा कहा जा रहा था कि पूर्व में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था। उसी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। बता दें कि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया था और खुद एसपी मनीष कुमार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे। माना जा रहा है कि कुछ घंटो के बाद एसपी प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी देंगे।