नया भोजपुर में मां ने उठाया खौफनाक कदम चार की मौत:पति ने नही खरीदा मोबाईल तो पत्नी ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, मां समेत तीनों बच्चों की मौत
बक्सर जिले के नया भोजपुर गांव में पति के द्वारा नया मोबाइल नही खरीद कर देने पर पत्नी ने गुस्से से तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जिसमें तीन बच्चों समेंत मां की मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है।

केटी न्यूज/ बक्सर/डुमरांव
अनुमंडल के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक लोमहर्षक घटना घटित हुई है। पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों समेत खुद भी जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए पहले डुमरांव अनुमंडल अस्पताल तथा वहां से रेफर होने के बाद बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहले मां तथा दो बच्चे की मौत हो गई। वही तीसरे बच्चे की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई है।

घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतकों में सुनील कुमार की पत्नी सविता देवी 30 वर्ष पुत्री ज्योति 5 वर्ष, पुत्र आकाश तीन वर्ष तथा विकास एक वर्ष शामिल है जानकारी के अनुसार सुनील राज मिस्त्री का काम करता था तथा सविता उसकी तीसरी पत्नी थी। मंगलवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था इसके बाद सुनील काम पर निकल गया, इधर सविता ने घर में रखे कीटनाशक खुद भी खा लिया तथा बच्चों को भी खिला दिया।

ग्रामीण सूत्रों की माने तो पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। मंगलवार को संभवतः मोबाइल को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जबकि ग्रामीण सूत्रों की माने तो पति का अवैध संबंध भी विवाद का कारण था।

स्थानीय पुलिस ने विवाद के कारण की पुष्टि नहीं की है थानाध्यक्ष चंदन कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है अभी परिवार के लोग शवों का पोस्टमार्टम करवाने गए हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। वही इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है, जबकि मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
