आथर गोलीकांड: जख्मी हीरालाल की इलाज के दौरान मौत, मचा चित्कार
- रविवार की रात गोतिया के भतीजे ने जमीन विवाद में मारी थी गोली
केटी न्यूज/नावानगर
रविवार की रात वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के आथर गांव में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में जख्मी हीरालाल यादव की इलाज के दौरान मौत हो र्ग है। उसकी मौत बुधवार को राजधानी पटना में इलाज के दौरान हुआ है। परिजनों द्वारा शाम में उसका शव लाया गया। दरवाजे पर शव आते ही घर की महिलाओं की कं्रदन चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
बता दें कि हीरालाल का अपने गोतिया के भतीजे सुनील कुमार यादव के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद में रविवार की शाम दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। वही रात में सुनील ने अपने रिश्तेदारों को बुलवा हीरालाल के घर पर देर रात हमला कर दिया था। सुनील के पक्ष द्वारा चलाई गई गोली उसके सीना के पास लगी थी।
परिजन इलाज के लिए पटना ले गए थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि इस मामले में मृतक के भाई उमेश यादव ने सुनील यादव समेत कुल आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य फरार चल रहे है। वासुदेवा ओपी प्रभारी विष्णु कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।