80 वर्षीय बृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या

80 वर्षीय बृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या

केटी न्यूज/ बक्सर

सोमवार की देर शाम 80 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में हुई।  हत्या की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। उसके बाद हत्या के कारणों की जांच शुरू हुई। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि मृतका राजमुनी देवी की मारपीट कर हत्या की गई है।

मृतका के बेटी के बेटे यानी पोते के खिलाफ एक लड़की का अपहरण का मामला थाने में दर्ज है। जो कि एक मार्च से लापता है। परिजनों के अनुसार घटना के समय वे लोग आकर मारपीट की जिस दौरान गंभीर चोट लग गई। घायल अवस्था में परिजन महिला के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोशित कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीडित परिजनों के व्यान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।