घर के बाहर खाट पर सोए दूध विक्रेता की धारदार हथियार से मारकर की हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में दरवाजे पर सोए एक व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार देर रात की है। अहले सुबह आस पास के लोग जब जगे तथा मॉर्निंग वाक के लिए निकले तो दरवाजे के पास खाट पर छटपटा रहे उक्त व्यक्ति पर नजर पड़ी तो ग्रामीण चौक गए। वह खून से लथपथ था। ग्रामीणों ने हो हल्ला मचा उसके परिजनों तथा आस पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में मंगलवार की देर रात की है घटना, सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
- हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने लिया डॉग स्क्वाड व एसएफएल टीम का सहारा
केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में दरवाजे पर सोए एक व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार देर रात की है। अहले सुबह आस पास के लोग जब जगे तथा मॉर्निंग वाक के लिए निकले तो दरवाजे के पास खाट पर छटपटा रहे उक्त व्यक्ति पर नजर पड़ी तो ग्रामीण चौक गए। वह खून से लथपथ था। ग्रामीणों ने हो हल्ला मचा उसके परिजनों तथा आस पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान महदह निवासी स्व. बलिराम यादव के 42 वर्षीय पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप घटना की जांच में जुट गई है। हालांकि, परिजनों द्वारा किसी से अदावत की बात नहीं बताई गई है। जिससे पुलिस के लिए इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
दूध बेच चलाता था आजीविका
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दूध बेच अपनी आजीविका चलाता था। वह घर के बाहर दरवाजे के पास ही खाट लगा सोता था। मंगलवार की रात भी वह खाना खाकर सोने के लिए दरवाजे पर चला गया था। देर रात किसी ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध हो गया है। वही ग्रामीण भी भयजदा है। ग्रामीणों की माने तो कई लोग घर से बाहर सोते है।
मुफस्सिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक दूध बेचने का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक की किसी से दुश्मनी नहीं थी, वह अपने कार्य मे व्यस्त रहता था। हालांकि, हत्या के मामले पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने लिया एसएफएल व डॉग स्क्वाड का सहारामनोज की हत्या के बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है। चुकी परिजनों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है।
वही ग्रामीण भी इस संबंध में पुलिस को कुछ इनपुट नहीं दे सकें है। जिसके बाद पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए एसएफएल टीम व डॉग स्क्वाड का सहारा ली है। पटना से आई एसएफएल की टीम ने घटना स्थल से खून के नमूने के साथ ही कई अन्य चीजों को साक्ष्य के रूप में अपने साथ ले गई है। जबकि डिहरी से आए डॉग स्क्वाड की टीम घटना स्थल पर पहंुच जांच कर रही थी।
मामले की तह तक पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो मनोज हत्याकांड की गुत्थी जल्दी ही सुलझा ली जाएगी। पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। यही कारण है कि शाम तक घटना स्थल पर वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे थे। सूत्रों की माने तो आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र हो सकती है।