पंचायत चुनाव में लगे वाहनों का नहीं हुआ भुगतान

पंचायत चुनाव में लगे वाहनों का नहीं हुआ भुगतान
वाहनों का फाइल फोटो

केटी न्यूज/केसठ

वर्ष 2021 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी कार्य में लगाए गए वाहनों का अब तक भुगतान नहीं होने से वाहन मालिकों में नाराजगी व्याप्त है। ज्ञात हो कि पिछले पंचायत चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्याे में लगे वाहन का तीन वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी भुगतान नहीं होना संबंधित अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। वही पिछले बार का भुगतान अभितक नहीं हुआ।

जिसका असर इस बार के चुनाव पर पड़ेगा। वर्तमान में लोकसभा चुनाव का कार्य जोरों पर है। प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुटी हुई है। विभाग द्वारा चुनाव में कार्य के लिए वाहनों का अधिग्रहण करने की तैयारी चल रही है। वही वाहन मालिकों ने पिछले बार का बकाया को ले इस बार चुनाव में अपना गाड़ी नही देने का फैसला लिया है।

वाहन मालिक संजय उपाध्याय, सुभाष आर्य आदि ने बताया की बगैर पिछले भुगतान के इस चुनाव में वाहन लगाने का विरोध वाहन मालिक करेंगे। वाहन मालिकों ने चुनाव डीवटी में लगे वाहनों का भुगतान करने के बाद ही आगामी चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण करने की मांग अधिकारियो से की है।

इस संदर्भ में बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव में लगे वाहनों का भुगतान नहीं होने की जानकारी से जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जिले से  राशि प्राप्त होने पर वाहन मालिको राशि की भुगतान का दिया जायेगा।बता चले की कुल 71 वाहनों का 3 लाख 97 हजार 482 की राशि का भुगतान नहीं हुई है।