चारों विधानसभा की मतगणना कल, आठ बजे से शुरू होगी गिनती
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गणन अभिकर्ता व प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र में सुबह छह बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतगणना कार्य ठीक सुबह आठ बजे एक साथ प्रारंभ किया जाएगा।

केटी न्यूज/बक्सर
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गणन अभिकर्ता व प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र में सुबह छह बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतगणना कार्य ठीक सुबह आठ बजे एक साथ प्रारंभ किया जाएगा।

चारों विधानसभा क्षेत्रों बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाए गए हैं, जहां चरणबद्ध तरीके से मतगणना की जाएगी। ब्रह्मपुर और राजपुर विधानसभा क्षेत्रों में 30-30 राउंड में मतगणना पूरी होगी। वहीं, बक्सर विधानसभा में 25 राउंड तथा डुमरांव विधानसभा में 28 राउंड में नतीजे सामने आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर की गिनती केशोपुर से बक्सर की चरित्रवन वही, डुमरांव की चिलहरी से तो राजपुर की गिनती भी ग्रामीण क्षेत्र से प्रारम्भ की जाएगी।

जिले में कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग संख्या में मतदान केंद्र थे। ब्रह्मपुर में कुल 418 बूथ, राजपुर में 421 बूथ, बक्सर में 346 बूथ तथा डुमरांव में 382 बूथ स्थापित किए गए थे। इस बार बक्सर जिले में औसतन 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। केंद्रीय बलों के जवानों की तैनाती के साथ प्रवेश द्वार पर तीन स्तरीय जांच की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल के अंदर केवल अधिकृत गणन अभिकर्ता, प्रत्याशी और निर्वाचन पदाधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने का भरोसा जताया है।
