युवाओं और महिलाओं ने दिखाया जोश, राजपुर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

राजपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनका भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। दोपहर 3 बजे तक 53.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। प्रशासनिक स्तर पर सभी बूथों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।

युवाओं और महिलाओं ने दिखाया जोश, राजपुर में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

-- पहली बार बना मोबाइल सेंटर, युवा बोले- विकास और रोजगार के लिए किया मतदान

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनका भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। दोपहर 3 बजे तक 53.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। प्रशासनिक स्तर पर सभी बूथों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ।

इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से एक अनोखी पहल की गई। हर बूथ पर मोबाइल रखने के लिए “मोबाइल सेंटर” बनाए गए, जहां मतदाता अपना मोबाइल जमा कर टोकन प्राप्त करते थे। मतदान के बाद लोग वहां से मोबाइल लेकर सेल्फी खींचते हुए लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दे रहे थे। यह व्यवस्था लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। बारुपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 232 और 233 पर नियुक्त महिला कर्मी अनिता कुमारी और पूजा कुमारी पूरी मुस्तैदी से इस व्यवस्था का संचालन करती रहीं।

-- युवाओं में दिखा मतदान का उत्साह

पहली बार वोट डालने पहुंचे युवा मतदाताओं में जबरदस्त जोश था। कई युवाओं ने कहा कि वे इस बार विकास और रोजगार के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं। बूथ संख्या 233 पर मतदान करने पहुंचे पिंटू कुमार राय और रिंकू कुमार ने बताया कि वे पांचवीं तक शिक्षित हैं और चंडीगढ़ में काम करते हैं, लेकिन इस बार गांव आकर मतदान करना अपना कर्तव्य समझा।

वहीं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, रामपुर (बूथ संख्या 401 और 402) पर दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, राहुल, छोटेलाल, धनंजय सिंह, नंदलाल सिंह, राकेश कुमार, गोलू कुमार और सतीश कुमार जैसे युवाओं ने गर्व से बताया कि वे स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं और रोजगार व पढ़ाई के मुद्दों पर पहली बार वोट डाल रहे हैं।

-- युवतियों ने भी दिखाई वोट की ताकत

इस बार मतदान में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। युवतियों ने पहले से अधिक संख्या में वोट डालकर लोकतंत्र में अपनी ताकत का एहसास कराया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमौली (बूथ संख्या 291) पर वंदना कुमारी, स्मृति कुमारी, नंदनी कुमारी, ममता कुमारी और सीतामुनि कुमारी जैसे युवा चेहरों में वोटिंग का उत्साह झलकता रहा।