सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे से मिली आरोपी की टोपी,पुलिस ने जांच के लिए भेजा
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को हमला हुआ था।कई दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और सैफ अपने घर आ गए हैं।वहीं पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है।
केटी न्यूज़/मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को हमला हुआ था।कई दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और सैफ अपने घर आ गए हैं।वहीं पुलिस इस केस की जांच में जुटी हुई है।अब मामले में एक नई जानकारी भी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे से एक टोपी मिली है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के कमरे से जो टोपी मिली है वो किसी और की नहीं बल्कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल की है। इतना ही नहीं बल्कि टोपी मिलने के बाद उसे जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को जो टोपी मिली है उसके नीचे बाल लगे हुए हैं और बालों को डीएनए जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया है।सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस ने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है, जिसे कोर्ट ने पांच दिन के लिए रिमांड पर भेजा है। मामले में अभी भी पुलिस की जांच जारी है।