थाने मे जब्त शराब की हेराफेरी करने वाला दरोगा व सिपाही बर्खास्त
- ब्रह्मपुर थाने का है मामला, एसपी के निर्देश पर पांच पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ था एफआईआर
केटी न्यूज/बक्सर
थाने में जब्त शराब के हेराफेरी के आरोपी दरोगा तथा सिपाही को जांच के बाद एसपी मनीष कुमार ने बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त पुलिसकर्मियों में दरोगा कुंवर कन्हैया तथा सिपाही विकास कुमार शामिल है। एसपी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 12 सितंबर 2023 को ब्रह्मपुर पुलिस ने पुरवा गांव के पास से शराब लदी एक कंटेनर को जब्त किया था।
जिसमें बरामद शराब को ब्रह्मपुर थाने के मालखाने में रखा गया था। 18 सितंबर की रात बक्सर एसपी मनीष कुमार व डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुर थाने में जब्त शराब की पुलिसकर्मियों द्वारा हेराफेरी की जा रही है। इस सूचना पर रात में ही एसपी व डीएसपी मामले की जांच करने ब्रह्मपुर पहुंचे थे।
एसपी-डीएसपी की जांच में मालखाने से निकाल शराब की कुछ बोतलों को दूसरे जगह पर रखा पाया गया था। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, दरोगा कुंवर कन्हैया, सिपाही विकास कुमार तथा दो चौकीदारों शशिकांत यादव व रविशंकर राय के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था तथा दरोगा कंवर कन्हैया व सिपाही विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
इस घटना से पूरे जिले में पुलिस महकमे की किरकिरी हुई थी। मामले की जांच में शराब के हेराफेरी में उक्त दरोगा तथा सिपाही की भूमिका संदिग्ध मिला। जिसके बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे गलती करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होना तय है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर तैनात होमगॉर्ड के दो जवानों को शराब तस्करों के सांट-गाठ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।