उत्कर्ष बैंक के क्रेडिट ऑफिसर से मारपीट कर बदमाशों ने कैस, टैब, मोबाईल व पर्स लूटे

बेखौफ लूटेरों ने एक निजी बैंक के क्रेडिट ऑफिसर से साढ़े पन्द्रह हजार नगद रूपए के साथ ही पर्स, टैब तथा मोबाईल फोन लूट लिए है। घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार व उड़ियानगंज गांव के बीच देर रात की है। पीड़ित अनिल कुमार नंदन स्थित उत्कर्ष स्माल बैंक में बतौर क्रेडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

उत्कर्ष बैंक के क्रेडिट ऑफिसर से मारपीट कर बदमाशों ने कैस, टैब, मोबाईल व पर्स लूटे

- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार व उड़ियानगंज गांव के बीच की है घटना, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

बेखौफ लूटेरों ने एक निजी बैंक के क्रेडिट ऑफिसर से साढ़े पन्द्रह हजार नगद रूपए के साथ ही पर्स, टैब तथा मोबाईल फोन लूट लिए है। घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार व उड़ियानगंज गांव के बीच देर रात की है। पीड़ित अनिल कुमार नंदन स्थित उत्कर्ष स्माल बैंक में बतौर क्रेडिट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। हालांकि, उनकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच तथा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वे दो गांवो से पैसा का कलेक्शन कर नंदन में स्थित ब्रांच में जा रहे थे। इसी बीच उड़ियानगंज तथा छतनवार गांव के बीच स्थित मोड़ पर पहले से ही घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने बाइक से पीछा कर रोक कर मारपीट कर बैग में रखे पैसा, टैब, फोन व पर्स लेखर फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि चक्की गांव से पैसा कलेक्शन करने के बाद उड़ियानगंज चले गए जहा से पैसा कलेक्शन करने के बाद करीब 9 बजे रात में नंदन में स्थित ब्रांच के लिए पैसा लेकर निकल रहे थे।

इसी बीच छतनवार तथा उड़ियानगंज के बीच स्थित मोड़ के पास पहले ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने बाइक से पीछा कर टक्कर मार बाइक से गिरा दिए तथा रूपयों की मांग करने लगे। रूपया देने से मना करने पर अपराधियों ने बैंककर्मी के साथ मारपीट भी की है। उन्होंने स्थानीय थाने में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जबकि कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, पुलिस मामले के उद्भेदन में जुट गई है। वही, इस घटना के बाद निजी बैंककर्मियों तथा माइक्रोफाइनेंस कर्मियों में लूटेरों का खौफ कायम हो गया है।