गुड़ व्यवसायी का 1.70 लाख रूपए ले भागा उचक्का, दर्ज कराया एफआईआर
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में भरी दोपहरी की है घटना
केटी न्यूज/डुमरांव
कृष्णाब्रह्म बाजार में शुक्रवार को भरी दोपहरी गुड़ के एक थोक व्यवसायी का रूपयों से भरा झोला एक उचक्का पलक झपकते ही ले भागा। इसकी जानकारी मिलते ही उक्त व्यवसायी के होश उड़ गए तथा अपने स्तर से खोजबीन के बाद वह स्थानीय कृष्णाब्रह्म थाना में अज्ञात अचक्कें के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट गांव निवासी उमाशंकर साह गुड़ का थोक व्यवसायी है।
शुक्रवार को वह तगादा करने भोजपुर आया था। यहां से लौटने के दौरान वह कृष्णाब्रह्म बाजार में भी अपनी बाइक रोक एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर तगादा करने चला गया। भोजपुर से तगादा में मिले एक लाख 70 हजार रूपए को वह झोला में रख बाइक के हैंडल में ही छोड़ दिया था। उसी समय दूसरी बाइक से एक उचक्का आया तथा उसकी बाइक के पास अपनी बाइक खड़ी कर देखते ही देखते उसका रूपयों से भरा झोला लेकर भाग गया।
घटना दिन के 11 बजे से 11.5 के बीच की है। इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी काफी मायूश है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उचक्कें का पता लगाया जा रहा है। वही दिन में भरे बाजार से उचक्कों द्वारा रूपया लेकर भागने के दुस्साहस की चर्चा क्षेत्र में होते रही।