बेखौफ हुए अपराधी, वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने गयी एसआईटी की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग, सिपाही को सीने में लगी गोली
- अपराधियों ने छापेमारी करने पहुंचे सिपाही के सीने में मारी गोली, मची अफरातफरी
- दो दिनों में तीन बार अपराधियों ने पुलिस पर बोला हमला
- पहले भी कई बार पुलिस जवानों को होना पड़ा है शिकार
केटी न्यूज/छपरा
सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मैंकी गांव में अपराधियों को पकड़ने गई एसआईटी टीम पर बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एसआईटी के एक सिपाही को सीने में गोली लगी है। जिसे जख्मी हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसआईटी की टीम गुरुवार की रात गड़खा थाना क्षेत्र के उधियांन टोला मैकी गांव के रहने वाले वांटेड क्रिमिनल राजेश महतो को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश महतो अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने बदमाश राजेश के घर छापेमारी की तो वह घर से भागने लगा। बदमाश ने भागते समय अचानक एसआईटी पर गोली चलाने लगा। जिसमें एक गोली एसआईटी के जवान विकास कुमार के सीने में लग गई। गोली लगने से एसआईटी का जवान जख्मी हो गया। इस बीच बदमाश वहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इधर जख्मी जवान को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहां पर जख्मी जवान का इलाज चल रहा है।
हथियारों से लैस थे अपराधी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश महतो मुजफ्फरपुर में दर्ज एक मामले में भी फरार है। उसे वहां की भी एसआईटी की टीम भी खोज रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुये एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गांव में कुख्यात अपराधी राजेश कुमार के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की, लेकिन अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की टीम हथियार तस्कर गिरोह के कुख्यात अपराधी राजेश को पकड़ने के लिए गई थी। राजेश जिले का कुख्यात अपराधी है। जिसका संबंध अन्य जिलों के अपराधियों के साथ भी है।सारण में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह अन्य जिलों के अपराधियों के साथ गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव स्थित एक घर में पहुंचा था।
नहीं रहा अपराधियों में पुलिस का खौफ
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। इस घटना के एक दिन पहले दरियापुर पुलिस पुलिस पर शराब माफिया ने हमला कर दिया था। हमला कर शराब माफिया को छुड़ाकर शराब तस्कर ले गए जिसके बाद पुलिस अब छापेमारी कर रही है। वहीं मसरख में भी एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया। पुलिसकर्मी शराब की तलाश में छापेमारी करने पहुंचे थे। जहां शराब माफिया ने पुलिसकर्मी पर हमला कर भागने में सफल रहा। पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है। गत दिनों पुलिस जवान पर लगातार हो रहे हमलों से एक बात तो स्पष्ट हो रही है कि अब अपराधियों में पुलिस का खौफ मिटता जा रहा है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने जा रही है, लेकिन उनको अपराधियों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है।