पूजा व चुनाव से पहले तस्करों की मंशा पर पुलिस की सख्ती, लग्जरी वाहन से लाखों की शराब बरामद
आगामी पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में उत्पाद विभाग ने तस्करों की साजिश पर पानी फेर दिया है। चौसा चेकपोस्ट पर की गई विशेष जांच के दौरान एसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

केटी न्यूज/चौसा
आगामी पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में उत्पाद विभाग ने तस्करों की साजिश पर पानी फेर दिया है। चौसा चेकपोस्ट पर की गई विशेष जांच के दौरान एसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी विश्वजीत कुमार, पिता विदला राम, के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि महिंद्रा एसयूवी वाहन से कुल 254.520 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। इसमें 750 एमएल की 10 पेटी आरएस, 8 पेटी ऑफिसर चॉइस, 10 पेटी 8 पीएम और एक पेटी ब्लंडर प्राइड शामिल है। बरामद शराब की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में पूजा और चुनाव को देखते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी हाल में तस्करों की कोशिश सफल नहीं होने दी जाएगी। उत्पाद पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।