नाली गली के विवाद में चटकी लाठियां, आधा दर्जन से अधिक जख्मी, दोनों पक्षों से सात गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में नाली-गली के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गया। इस घटना में दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मामले में दोनों पक्षांे ने एक दूसरे को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराए है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष के चार समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

-- डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव की है घटना, एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में नाली-गली के विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गया। इस घटना में दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस मामले में दोनों पक्षांे ने एक दूसरे को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराए है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष के चार समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एक पक्ष के कुंजलाल राम तथा दूसरे पक्ष के नारदमुनी राम के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में एक पक्ष के नुमोद राम, सचिन कुमार राम तथा कुंजलाल राम तथा दूसरे पक्ष के जितेन्द्र राम, सुरेश राम, नारदमुनी राम व अभिषेक राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।
