चक्की डुमरी पथ फाइनेंस कर्मी से सरेशाम लूट, जांच में जुटी
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल इलाके में अपराधियों की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार की शाम बेखौफ लूटरो ने चक्की डुमरी पथ पर स्थित पेट्रोल पंप के पास से एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हजारों रुपए की लूट कर ली है। यह घटना भरियार ( चक्की ) ओपी क्षेत्र की है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि पीड़ित फाइनेंस कर्मी द्वारा बुधवार के दोपहर तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था। डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ऐसी शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है। बता दे कि अभी 4 दिन पहले ही उक्त ओपी के नए प्रभारी के रूप में संजय पासवान ने योगदान किया है। नए थानेदार के आते ही अपराधियों ने उन्हें खुली चुनौती दे डाली है। हालाकि डीएसपी ने प्रथम दृष्टया मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि अभी जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि घटना अगर सही है तो उसमें शामिल लुटेरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।