चोरी की मोबाईल के साथ दो चोर गिरफ्तार
बक्सर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने चोरी की मोबाईल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ की टीम ने आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हे अग्रेतर कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। उनके पास से यात्रियों से चोरी की गई मोबाइल मिली है।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की टीम ने चोरी की मोबाईल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ की टीम ने आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हे अग्रेतर कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। उनके पास से यात्रियों से चोरी की गई मोबाइल मिली है।
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी प्लेटफार्म संख्या तीन से की गई है। गिरफ्तार दोनों मोबाइल चोर भोजपुर जिला के बताये जाते हैं। जिसमें शाहपुर का विष्णु चौधरी तथा बिहिया का रविंद्र यादव शामिल है। आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दानापुर के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के आदेश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ व जीआरपी बक्सर के
अधिकारी एवं जवान द्वारा निगरानी करने के क्रम में देखा गया कि दो व्यक्ति आरपीएफ पोस्ट के पीछे प्लेटफार्म संख्या तीन पर संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। इसी दौरान जैसे ही गाड़ी संख्या 03294 प्लेटफॉर्म पर पहुंची उसमें चढ़ गए। संदिग्ध अवस्था में शक होने पर जब दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो
उनके पॉकेट से एक-एक मोबाइल फोन लॉक्ड अवस्था में पाया गया, जिसका लॉक वो खोल नहीं पाए। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि उनके पास से बरामद मोबाइल को अलग अलग गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्री से चुराया है।