युवा मतदाताओं को प्रेरित करते रहने की अपील के साथ एसडीओ ने वरिष्ठ मतदाताओं को किया सम्मानित

युवा मतदाताओं को प्रेरित करते रहने की अपील के साथ एसडीओ ने वरिष्ठ मतदाताओं को किया सम्मानित

_ वृद्धजन दिवस पर आयोजित हुआ था सम्मान समारोह

फोटो_ वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित करते एसडीओ

केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )

शनिवार को वृद्धजन दिवस के मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अनुमंडल निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार पंकज ने डुमरांव के अस्सी वर्षो से ऊपर के चार वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया। उन्हें सम्मानित करने का साथ है ही एसडीओ ने उनसे युवा मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहने की अपील भी की। एसडीओ ने कहा कि वरिष्ठ मतदाता लोकतंत्र के मजबूत प्रहरी हैं। उनके बदौलत ही हमारा लोकतंत्र मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मतदाता कई सामाजिक, राजनैतिक और प्रौद्योगिकी के बदलाव के गवाह हैं। इसके साथ ही एसडीओ ने वॉइस मतदाताओं को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ मतदाताओं तथा 40% से अधिक निःशक्तता वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर राइम स्वयं सेवकों आने जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा तथा कतार रहित मतदान की व्यवस्था किया गया है।

इसके अलावा ऐसे वरिष्ठ मतदाता जो चल फिर नहीं सकते हैं वह घर बैठे फार्म 12 घ भरकर भी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिन वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया उनमें डुमरांव वार्ड 22 के बलराम दास के गली निवासी खिचड़ी राम 87 वर्ष, वार्ड 10 स्थित भीरुंग कमकर की गली निवासी 84 वर्षीय पवित्र देवी, वार्ड 17 के जंगल बाजार रोड निवासी 84 वर्षीय सत्यनारायण प्रसाद तथा वार्ड 22 के कुंज बिहारी की गली निवासी 82 वर्षीय रामकिशुन यादव शामिल है। एसडीओ ने इन्हें सम्मानित करने के बाद कहा कि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। सभी मतदाताओं को निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए। वही सम्मानित होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं में आगामी नगर परिषद चुनाव में मतदान के प्रति उत्साह देखा गया।