पुराना भोजपुर में मोटर पार्ट्स दुकान में 2.20 लाख नकदी समेत भीषण चोरी
बीती रात नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुरी में चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए एक मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात पुराना भोजपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चौक इलाके में हुई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
बीती रात नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुरी में चोरों ने पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए एक मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात पुराना भोजपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चौक इलाके में हुई है। चोरों ने तारकेश्वर चौरसिया के मोटर पार्ट्स दुकान से 2 लाख 20 हजार रुपए नगद चुरा लिए हैं। दुकानदार को इस घटना की जानकारी सुबह में उस वक्त हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचा।
दुकान के वेंटीलेटर में लगे ईंट को हटा इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि वह गुरुवार को दुकान के लिए सामान की खरीदारी करने वाला था, जिसके लिए नगद रुपए दुकान में ही छोड़ रात में सोने के लिए घर चला गया था।
इसी दौरान मध्य रात्रि चोरों ने रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी की इस वारदात में दुकान के कर्मियों की मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल चोरी की यह घटना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में पुराना भोजपुर में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है, जिससे पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घटना की पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंघाली जा रही है। डुमरांव सर्किल इंस्पेक्टर को जांच में भेजा गया है। जाच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि घटना में कितने लोग शामिल थे। कब हुई है।