बक्सर में 3.25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची नगर थाने की पुलिस ने 3.25 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बक्सर में 3.25 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची नगर थाने की पुलिस ने 3.25 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से शराब की खेप भी बरामद हुई है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उक्त तस्कर को न्यायालय के समक्ष भेजा, जहां न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहनीपट्टी के एक घर में शराब बेची जा रही है। इस सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने एक टीम बनाकर छापेमारी करने के लिए भेजा। छापेमारी के दौरान शराब के साथ पुलिस ने गांजे की खेप भी बरामद की।

पुलिस ने बताया बरामद गांजे का वजन 3.25 किलोग्राम है, जिसका मूल्य हजारों रूपए है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोहनी पट्टी निवासी रजा मुराद अंसारी उर्फ लल्लू के रूप में हुई है। पुलिस की माने तो गिरफ्तार तस्कर ने कई अहम राज खोले है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब हो कि इन दिनों बक्सर में शराब के साथ ही हेरोइन व गाजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी भी बढ़ गई है।