चाकूबाजी की शिकार महिला की हालत गंभीर, पांच पर दर्ज हुआ नामजद एफआईआर

चाकूबाजी की शिकार महिला की हालत गंभीर, पांच पर दर्ज हुआ नामजद एफआईआर

- सोमवार को नयाभोजपुर ओपी के निषाद टोला में शराब तस्करी रोकने के दौरान हुई थी चाकूबाजी

केटी न्यूज/डुमरांव

सोमवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव में शराब तस्करी तथा पीने से रोकने पर तस्करों ने एक परिवार के दो युवकों तथा उनकी मां पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में जख्मी महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

गंभीर अवस्था में पटना के पीएमसीएच मे उसका इलाज चल रहा है। जबकि प्राथमिक इलाज के बाद उसके दोनों बेटों की हालत स्थिर है। इस मामले में घायलों के बयान पर चार सगे भाईयों समेत कुल पांच लोगों को आरोपित किया है। जिनमें हेमराज चौधरी, राकेश चौधरी, राधेश्याम चौधरी, बब्लू चौधरी चारों पिता प्रभुनाथ चौधरी तथा ओमप्रकाश चौधरी पिता भावनाथ चौधरी शामिल है।

पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि सोमवार को गांव से सटे बधार में कुछ लोग शराब बेच रहे थे, इस दौरान वहां शराब पीने वाले भी आ जा रहे थे। जिसे देख गांव को नशामुक्त बनाने के अभियान से जुड़ा मनीष कुमार नामक युवक अपने मोबाईल से उनके शराब तस्करी करने तथा पीने का विडियो बनाने लगा, जो तस्करों को नागवार गुजरा।

तस्करों ने उसे दौड़ा पकड़ लिया तथा उसे लात घूसों से मारने पीटने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही उसका छोटा भाई रामकुमार तथा मां माधुरी देवी बीच बचाव करने पहुंची। तस्करों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में माधुरी को गंभीर चोटें आई है। उसके पेट में गहरा जख्म हो गया है तथा रह रहकर बेहोश हो जा रही है। घटना को ले गांव में गुटीय तनाव चरम पर है,

लेकिन पुलिस मामले को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घायल के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।