कोरानसराय बाजार से हेरोईन के साथ दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
कोरानसराय पुलिस ने स्थानीय बाजार से गुप्त सूचना पर हेरोईन की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से पांच ग्राम हेरोईन बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी रवि कमकर पिता बंगाली कमकर व दीपू कमकर पिता लक्ष्मण कमकर के रूप में हुई है।
-- गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली सफलता, मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव के रहने वाले है दोनों
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस ने स्थानीय बाजार से गुप्त सूचना पर हेरोईन की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से पांच ग्राम हेरोईन बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी रवि कमकर पिता बंगाली कमकर व दीपू कमकर पिता लक्ष्मण कमकर के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों कोरानसराय बाजार में हेरोईन की तस्करी कर रहे है। इस सूचना पर एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही दोनों भागने का प्रयास किए, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से पुड़िया में लपेटकर रखी गई हेरोईन बरामद हुई।

वहीं, सूत्रों की माने तो दोनों से पूछताछ केे आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गौरतलब है कि कोरानसराय क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी लंबे समय से जारी है। हेरोईन की खेप के साथ तस्कर की गिरफ्तारी इस बात की प्रमाण है कि इलाके में अभी भी मादक पदार्थो के तस्कर सक्रिय है।
