नुआंव में निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन, शिक्षकों ने दिखाया नवाचार का हुनर
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नुआंव सह सीआरसी केन्द्र के प्रांगण में सोमवार को शिक्षा विभाग के निर्देशन में निपुण टीएलएम मेला 3.0 (सत्र 2025-26) का भव्य आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक मेले का उद्देश्य बच्चों को सरल, रोचक एवं नवाचारयुक्त शिक्षण सामग्री के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना रहा।
-- शिक्षा विभाग के निर्देशन में सीआरसी केन्द्र पर हुआ शैक्षणिक मेला, बच्चों को मिला सम्मान
केटी न्यूज/डुमरांव
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नुआंव सह सीआरसी केन्द्र के प्रांगण में सोमवार को शिक्षा विभाग के निर्देशन में निपुण टीएलएम मेला 3.0 (सत्र 2025-26) का भव्य आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक मेले का उद्देश्य बच्चों को सरल, रोचक एवं नवाचारयुक्त शिक्षण सामग्री के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में बीईओ डुमरांव सुधांशु कुमार, डायट व्याख्याता, प्रधानाध्यापक संतोष ओझा तथा पूर्व प्रधानाध्यापक की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने टीएलएम मेले का निरीक्षण कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

-- नौ विद्यालयों के शिक्षकों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
इस टीएलएम मेले में सीआरसी नुआंव से जुड़े सभी नौ विद्यालयों के भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों में शिक्षण कला का प्रदर्शन किया। शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) के माध्यम से यह दिखाया गया कि कैसे कठिन विषयों को भी बच्चों के लिए सहज और रुचिकर बनाया जा सकता है। बच्चों ने भी इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

-- मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
टीएलएम मेले में प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।भाषा समूह अंग्रेजी में प्राथमिक विद्यालय कुट्टी डेरा के छात्र धनजी कुमार, भाषा समूह हिन्दी में प्राथमिक विद्यालय कुंभी डेरा की छात्रा आमना खातून, गणित विषय में प्राथमिक विद्यालय नट टोली के जितेन्द्र कुमार, जबकि पर्यावरण विज्ञान में प्राथमिक विद्यालय एससी टोला, नुआंव के छात्र मो. सलीमुद्दीन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

-- शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही सराहनीय
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापक डॉ. संतोष ओझा, समन्वयक अशोक कुमार, शिक्षक श्रवण कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अंशिता त्रिपाठी, आलोक भास्कर, कार्यालय लिपिक अभिषेक कश्यप सहित कई शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
