सोनवर्षा में दुकान के पीछे मिला नवजात का शव, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
- घटना के बाद कलियुगी मां की करतूत पर हो रही है चर्चा
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा में मंगलवार को एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी कलयुगी मां ने लोक लाज के डर से उसे सोनवर्षा के चौधरी बिल्डिंग मेटेरियल दुकान के पीछे फेंक दिया था। दोपहर का समय होने के कारण रेत पर पड़ा नवजात संभवतः अत्यधिक गर्मी के कारण दम तोड़ दिया होगा। लोगों की नजर जब नवजात के शव पर पड़ी तो जंगल की आग की तरह यह बात पूरे क्षेत्र में फैल गई।
इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया बीरेंद्र चौधरी एवं स्थानीय पुलिस ने नवजात शिशु का दाह संस्कार कराया। इधर नवजात शिशु का शव मिलने की खबर से लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ देखकर वैना पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र चौधरी ने पहुंच इसकी सूचना सोनवर्षा ओपी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मुखिया के साथ मानवता का परिचय दिया। नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेने के बाद पूर्व मुखिया संघ पुलिस ने हिन्दू रीति रिवाज से उसका दाह संस्कार किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य को खूब सराहा।
वही कलयुगी मां पर लोग तरह-तरह की बात कहते नजर आए। लोगों के अनुसार नवजात शिशु को जिस पर पर फेंका गया था, वहां बालू थी। संभवतः गर्म बालू के कारण नवजात शिशु कि मृत्यु हुई होगी। चूंकि जिस पर लोगों ने नवजात शिशु को देखा था, वह समय दोपहर का था। इधर मातृत्व को कलंकित करते हुए नवजात शिशु को मरने के लिए फेंके जाने की चर्चा क्षेत्र में खुब हो रही है।