कोरानसराय पुलिस ने ढाई घंटे में बाइक चोरी का किया उद्भेदन, चोर गिरफ्तार

कोरानसराय पुलिस ने महज ढाई घंटे के अंदर बाइक चोरी की एक घटना का सफल उद्भेदन करने के साथ ही चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

कोरानसराय पुलिस ने ढाई घंटे में बाइक चोरी का किया उद्भेदन, चोर गिरफ्तार

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय पुलिस ने महज ढाई घंटे के अंदर बाइक चोरी की एक घटना का सफल उद्भेदन करने के साथ ही चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। गिरफ्तार चोर बसगीतिया का रहने वाला है तथा हाल ही में हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया है।

मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना क्षेत्र के सिकठा गांव निवासी अरविंद कुमार चौबे गुरूवार को अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार से मिलने कोरानसराय थाना क्षेत्र के बसगितिया गांव गए थे। कीचड़ की वजह से उन्होंने अपनी काले रंग की पल्सर बाइक बसगीतिया गांव के सामने मुख्य सड़क पर खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद जब वे अपने रिश्तेदार से मिलकर लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी।

उन्होंने आस पास में काफी खोजबीन के बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। कोरानसराय में चोरी की बढ़ घटनाओं से परेशान पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप मे लिया तथा तुरंत तफ्तीश शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि बसगीतिया का अभिषेक कुमार उर्फ छोटू यादव उक्त बाइक को तेजी से ले जाते हुए देखा गया।

इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों के माध्यम से यह पता करवा लिया कि वह फिलवक्त डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाइक स्टैंड के पास है। जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए तत्काल वहां पहुंची तथा छोटू को चोरी की बाइक के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वह रामपुर चिमनी भट्ठा के पास हुए बसगीतिया के ही

एक व्यक्ति के हत्याकांड में आरोपित था तथा हाल ही में जेल से बाहर आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद लोगों में इस बात की उम्मीद जगी है कि अब कोरानसराय में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा।