चौसा में झंडा का पाइप गाड़ते समय करंट की चपेट में आ दो झुलसे

गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चौसा के बारे मोड़ स्थित चौसा पब्लिक स्कूल में झंडतोलन के लिए पाइप गाड़ने के दौरान उपर से गुजर रहे 11 हजार पॉवर के धारा प्रवाहित तार की चपेट मे आने से दो युवक झुलस गए

चौसा में झंडा का पाइप गाड़ते समय करंट की चपेट में आ दो झुलसे

केटी न्यूज/चौसा

गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चौसा के बारे मोड़ स्थित चौसा पब्लिक स्कूल में झंडतोलन के लिए पाइप गाड़ने के दौरान उपर से गुजर रहे 11 हजार पॉवर के धारा प्रवाहित तार की चपेट मे आने से दो युवक झुलस गए। जिन्हे इलाज के लिए आनन फानन में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया।

वहां, इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर हो गए तथा उन्हें घर भेज दिया गया। घायल युवकों में चौसा बारे मोड़ निवासी बालदेव चौबे 40 वर्ष व बक्सर निवासी अमित कुमार 30 वर्ष शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक झंडतोलन के लिए पाइप गाड़ रहे थे तथा उपर से गुजर रहे 11 केवीए तार पर ध्यान नहीं दिए।

जिस कारण करंट की चपेट में आ गए। इस घटना से स्वतंत्रता दिवस का उत्साह फीका पड़ गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि छह माह पूर्व भी इस विद्यालय में एक मजदूर करंट की चपेट में आया था।