जिले का कुख्यात मनमोहन गिरफ्तार, टॉप टेन अपराधियों की फेहरिस्त में है शामिल
विभिन्न थानों में दर्ज हैं नौ अपराधिक मामले
केटी न्यूज/बक्सर
मुफ्स्सिल थानें की पुलिस ने जिले के कुख्यात लूटेरा मनमोहन उर्फ मोहन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर विभिन्न थानों में 9 अपराधिक मुकदमें दर्ज है। जिनमें अधिकांश लूट से जुड़े है। कुछ वर्ष पूर्व महदह में इंडियन बैंक में हुई लूट की घटना में भी वह संलिप्त था। पुलिस रिकार्ड में वह जिले के टॉप टेन अपराधियों की फेहरिस्त में शुमार है।
एसपी मनीष कुमार इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार मनमोहन उर्फ मोहन चौहान महदह का रहने वाला है। उस पर विभिन्न थानों में कुल नौ मामले दर्ज हैं। जिनमें तीन मामलों में फिलहाल वह फरार चल रहा था। एक मामले में कोर्ट द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
गुप्त सूचना पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि वह अधिकतर लूट की घटनाओं में संलिप्त रहा है तथा काफी सक्रिय अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। वही उन्होंने कहा कि आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।