पहले किया मारपीट कर घायल फिर छीन ली बाइक व मोबाइल, हो गया फरार, पीड़ित ने दर्ज कराई अज्ञात पर प्राथमिकी

मुफस्सिल थाना के अखौरीपुर गोला स्थित महर्षि च्यवन कालेज के समीप दिन-दहाड़े कुंहासे की धुंध में पहले से घात लगाए बाइक से आ रहे एक युवक को पीछे से डंडे से वार कर उसकी बाइक व मोबाइल छीन ली। उस दौरान चोट लगे युवक बेहोश हो गया। जिसके बाद युवक फरार हो गए।

पहले किया मारपीट कर घायल फिर छीन ली बाइक व मोबाइल, हो गया फरार, पीड़ित ने दर्ज कराई अज्ञात पर प्राथमिकी

केटी न्यूज/बक्सर  

मुफस्सिल थाना के अखौरीपुर गोला स्थित महर्षि च्यवन कालेज के समीप दिन-दहाड़े कुंहासे की धुंध में पहले से घात लगाए बाइक से आ रहे एक युवक को पीछे से डंडे से वार कर उसकी बाइक व मोबाइल छीन ली। उस दौरान चोट लगे युवक बेहोश हो गया। जिसके बाद युवक फरार हो गए।

 उधर, आते-जाते राहगीरों ने युवक को अचेतावस्था में देखा तो घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। देर-दोपहर ठीक होने के बाद युवक अपने परिजनों के साथ मुफस्सिल थाने पहुंचकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अखौरीपुर गोला निवासी रामाशंकर गुप्ता का पुत्र अमित कुमार गुप्ता जो अखौरीपुर गोला पर मिठाई की दुकान चलाता है। उसने बताया की वह अपने घर महर्षि कालेज के पास से बाइक से दुकान आ रहा था, सुबह घना कुंहासा था। तभी बीच रास्ते मे पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने पीछे से डंडे से पिटाई कर दी। अचानक से हुए हमले को देख नही पाया तथा चोट लगने से वह बेहोश हो गया।

इसके बाद उसका मोबाइल व बाइक ले वे लोग फरार हो गए। उसने बताया उसके हाथ टूट गए है व उसके सर में भी चोट आई है। इसको लेकर इलाज के बाद वह सीधे थाना पहुंच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हेतु आवेदन दिया गया। अपर थानाध्यक्ष हमीद ने बताया कि बाइक छिनैती व मारपीट करना का आवेदन मिला है। जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।