बक्सर में मुखबिरी के शक पर में दो पक्षों की शहर के बीचों-बीच भिड़ंत किया एसिड अटैक, चार युवक झुलसे
नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब मुखबिरी के शक में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और किसी ने अचानक एसिड फेंककर हमला कर दिया।
-- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले की है घटना
केटी न्यूज/बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब मुखबिरी के शक में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और किसी ने अचानक एसिड फेंककर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पक्षों के चार युवक, बिट्टू रजक, माही वर्मा, आदित्य सिंह और राज चौहान गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन में सतीश वर्मा की सोने-चांदी की दुकान है। सोमवार को इसी दुकान के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कुछ आपराधिक तत्वों को संदेह हुआ कि दुकानदार ने ही मुखबिरी की है। इसी शक ने मंगलवार को पूरे इलाके को अशांत कर दिया।

सुबह दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और गाली-गलौज हुई, जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि इसी बात से नाराज आरोपित दोपहर में फिर दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अचानक भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने एसिड फेंक दिया। एसिड के चपेट में आते ही दोनों पक्षों के युवक चीखने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और पूरा इलाका दहशत के माहौल में डूब गया।

सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से भी विवाद चल रहा था। किसने एसिड फेंका, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर पड़ताल कर रही है। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद सिविल लाइन मोहल्ले में दहशत का माहौल है और पुलिस ने एहतियातन गश्त बढ़ा दी है।
