वीर कुंवर सिंह पुल पर जांच में कुरियर ट्रक से मिली लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब

वीर कुंवर सिंह पुल पर जांच में कुरियर ट्रक से मिली लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब
इसी ट्रक में लदा हुआ है शराब

केटी न्यूज/बक्सर 

वीर कुंवर सिंह पुल स्थित उत्पाद चेक पोस्ट पर उत्पाद पुलिस की टीम ने जांच के दौरान कुरियर ट्रक से कुरियर सामान के बीच रखे तीन लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की। वही, ट्रक चालक तथा सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुरियर व उसमे रखी शराब चंडीगढ़ से पटना के लिए चली थी। यूपी के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही डीटीडीसी कुरियर ट्रक की तलाशी ली गई। इस दौरान कुरियर के सामान के बीच उसी समान अंग्रेजी   शराब की कार्टून रखी गई थी। शक के आधार पर जब कार्टून खोल कर चेक किया गया तो इसमें शराब की बोतल थी। जिसे जब्त कर लिया गया। शराब की खेप लेकर जा रहे ट्रक चालक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार एवं सहचालक सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि गंगा पुल पर शराब तस्करी के खिलाफ गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के रास्ते से आ रही डीटीडीसी कुरियर वाहन चेक किया गया जिसमें 40 कार्टून शराब बरामद की गई है।  इस ट्रक पर कुरियर के करोड़ों रुपए के सामान रखे गए हैं। फिलहाल इसे बरामद किया गया है। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।