पुलिस लोगो लगाया एक स्कार्पियो को एसडीपीओ ने किया जब्त, कटेगा चलन

पुलिस लोगो लगाया एक स्कार्पियो को एसडीपीओ ने किया जब्त, कटेगा चलन

केटी न्यूज़। नावानगर 

पुलिस लोगो लगाकर सड़क पर वाहन चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। वासुदेव ओपी के समक्ष एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार की शाम एनएच वाहन जांच के दौरान वाहन को पकड़ लिया। हालांकि वाहन के कागजात जांच में एसडीपीओ ने सही पाया।

वाहन पर लगाए गए पुलिस का लोगो के संबंध में कोई भी साक्ष्य एसडीपीओ के समक्ष चालक ने प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके चलते एसडीपीओ ने ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी को वाहन जब्त करने के साथ चालान काटने का निर्देश दिया।

एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों पर पुलिस का लोगो लगा कर चलने का प्रचलन बढ़ता देख यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह के वाहनों से कभी कभार क्राइम भी की जा रही है। जो समाज के लिए घातक है।