आथर गोली कांड में आठ पर दर्ज हुआ एफआईआर, दो आरोपी गिरफ्तार
केटी न्यूज/नावानगर
आथर के जमीन विवाद में हुई गोली कांड में जख्मी हीरालाल यादव के भाई उमेश यादव ने आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी गांव के ही ओम प्रकाश यादव व उनके पुत्र सुनील यादव है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि हीरालाल यादव एवं सुनील यादव के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। इसी कड़ी के तहत रविवार की रात नामजद लोगों ने हीरालाल यादव के घर में घुसकर फायरिंग करने लगे थे। जिसमें एक गोली हीरालाल यादव के सीने को छुती हुई निकल गई।
जख्मी का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। घटना के दो दिन बाद जख्मी के भाई ने वासुदेवा ओपी में एफआईआर दर्ज कराया है। इस संबंध में वासुदेवा
ओपीध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि गोली कांड मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।