शराब निर्माण के आरोप में वार्ड पार्षद गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- डुमरांव नगर परिषद के वार्ड चार के पार्षद है लक्ष्मण चौधरी, पिछले वर्ष इनके खेत से शराब निर्माण का हुआ था भंडाफोड़
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद के वार्ड चार के पार्षद व पुराना भोजपुर तकिया मोहल्ला निवासी लक्ष्मण चौधरी को पुलिस ने शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब निर्माण व तस्करी के मामले में वार्ड पार्षद की गिरफ्तारी चर्चा का विषय बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर इनके खेत में छापेमारी कर शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान अर्द्ध निर्मित व निर्मित शराब के अलावे शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए थे। पुलिस के जांच में लक्ष्मण के इस कारोबार में शामिल होने की पुष्टि हुई थी।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार लक्ष्मण चौधरी पर पिछले वर्ष अवैध तरीके से शराब निर्माण के मामले के दर्ज हुए थे। इनके खेत से निर्मित व अर्द्ध निर्मित शराब के अलावे शराब बनाने के उपकरण भी मिले थे।
जिसके बाद पुलिस को इनकी तलाश थी। गौरतलब है कि पुराना भोजपुर गांव का शराब तस्करी से पुराना नाता रहा है। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद दर्जनों बार पुलिस ने इस गांव से शराब निर्माण का भंडाफोड़ किया है। वही पार्षद की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर पुराना भोजपुर गांव सुर्खियों में है।